अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना
अखिल भारतीय इतिहास-संकलन योजना, इतिहास के क्षेत्र में कार्यरत विद्वज्जनों का एक राष्ट्रव्यापी संगठन है जो इतिहास, संस्कृति, परम्परा आदि के क्षेत्र में प्रामाणिक, तथ्यपरक तथा सर्वांगपूर्ण इतिहास-लेखन तथा प्रकाशन आदि की दिशा में कार्यरत है। देश एवं विदेशों में रह रहे इतिहास एवं पुरातत्त्व के विद्वान्, विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापक] अध्यापक, अनुसन्धान-केन्दों के संचालक] भूगोल] खगोल, भौतिशास्त्रादि अनेक क्षेत्रों के विद्वान् तथा वैज्ञानिक एवं इतिहास में रुचि रखनेवाले विद्वान इस कार्य से जुड़े हुए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम प्रचारक श्री उमाकान्त केशव (बाबा साहेब) आपटे (1903-1972) ने इतिहास में सम्यक् दृष्टि एवं सत्यापन के लिए बड़ा कार्य किया। उनके जीवनकाल में उनके विचारों को मूर्तरूप नहीं दिया जा सका। उनके देहान्त के बाद सन् 1973 में श्री मोरेश्वर नीळकण्ठ (मोरोपन्त) पिंगळे (1919-2003) की प्रेरणा से नागपुर में ‘बाबा साहेब आपटे स्मारक समिति’ की स्थापना हुई। प्रारम्भ में इस समिति ने दो कार्य अपने हाथ में लिए-
1. संसार की प्राचीनतम भाषा संस्कृत, जिसे संसार की समस्त भाषाओं की जननी भी कहा जाता है,का प्रचार-प्रसार एवं
2. भारतीय-इतिहास का पुनर्लेखन एवं इसके निमित्त सामग्री का संकलन।
इतिहास दर्पण शोध पत्रिका सदस्यता पंजीकरण
पंजीकृत कार्यालय
अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना
आप्टे भवन, केशव कुञ्ज, नई दिल्ली – ११००५५
पत्राचार पता :
अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना
११ ए, अशोक रोड, नई दिल्ली – ११०००५
दूरभाष – 011-23675667
ई-मेल : abisy84@gmail.com